Wednesday , May 21 2025
पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर। एसओजी और रोजा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर के मामले में ढाई महीने से फरार चल रहे एक 25 हजार के इनामी बदमाश को रोजा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बुधवार काे बताया कि एक सूचना पर रोजा थानाक्षेत्र की पुलिस और एसओजी टीम ने आईटीआई काॅलोनी निवासी रजनीश उर्फ चौसा को अटसलिया पुल के पास से गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि रोजा थाने पर बीती 31 जुलाई को गिरफ्तार रजनीश और उसके साथी कुंदन व मोहित के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। रजनीश गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने इनामी अपराधी रजनीश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

also read:बहरामपुर में तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, पढ़े पूरी ख़बर!

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com