नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उन्हें लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा।”
यह भी पढ़ें : भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच: बारिश ने बढ़ाई टॉस में देरी
उम्मीद की जा रही है कि उमर अब्दुल्ला अपनी नई भूमिका में राज्य के विकास और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण पहल करेंगे। यह बधाई उनके राजनीतिक करियर के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal