Friday , January 3 2025
राम गोपाल मिश्रा की मौत का पूरा मामला

बहराइच: क्या था राम गोपाल मिश्रा की मौत का पूरा मामला! पढ़ें पूरी ख़बर…

बहराइच: यूपी के बहराइच के बवाल में युवक राम गोपाल मिश्रा की हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ खुलासा हुआ। बहराइच के रामगोपाल म‍िश्रा की मौत को लेकर आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसे बिजली के झटके दिए गए, उसकी उंगलियों से नाखून खींच गए थे और फिर 33 गोलियां मारी गईं ये बर्बरता की चरम सीमा है। उसके ब्रेन हेमरेज होने के कारण उसकी जान चली गई। रिपोर्ट से साफ हो रहा है, कि हत्या से पहले उसे बुरी तरह से तड़पया गया।

बहराइच: राम गोपाल मिश्रा की मौत का मामला

  • राम गोपाल की पीएम रिपोर्ट से खुलासा
  • राम गोपाल की हत्या से पहले जमकर बर्बरता की गई – पीएम रिपोर्ट
  • शाक और हेमरेज से मौत होने का पीएम रिपोर्ट में ज़िक्र
  • राम गोपाल की शरीर पर गोली के 35 छर्रे लगने के निशान
  • मारने से पहले राम गोपाल को तड़पाया गया था
  • धारदार हथियार से राम गोपाल के शरीर पर हमले के निशान
  • राम गोपाल के पैर के नाखूनों को खींच कर बाहर निकाला गया था- पीएम रिपोर्ट
  • सिर, माथे और हाल पर धारदार हथियार से हमला के निशान मौजूद
  • राम गोपाल को मारने के लिए उसे करंट भी लगाया गया था- पीएम रिपोर्ट
  • आँखों के पास किसी नुकीलें चीज से गहरा हमला किया गया था- पीएम रिपोर्ट
  • ज़्यादा खून बहने शाक और हेमरेज से हुई थी राम गोपाल की मौत – रिपोर्ट

also read:गठबंधन की सीटों पर सपा-कांग्रेस में नहीं बन रही बात

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com