राजगढ़, मिर्जापुर : राजगढ़ क्षेत्र के श्री बृजराज आदर्श इंटर कॉलेज चौखड़ा में आज वीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे इंग्लिश और इकोनॉमिक्स के प्रवक्ता हैं और उनका दोबारा चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है।
आज उनके घर जाकर ग्रामीणों और परिवार वालों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। विद्यालय में भी अध्यापकों ने प्रधानाचार्य को मिठाई खिलाकर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
वीरेंद्र कुमार सिंह के पिता स्वर्गीय छविनाथ सिंह भी इसी विद्यालय में प्रधानाचार्य रह चुके हैं, जिनका कार्यकाल 1988 से 1998 तक रहा। वीरेंद्र कुमार सिंह ने पहली बार 2013 से 2019 तक इस पद पर कार्य किया था। अब, 16 अक्टूबर 2024 को, उन्होंने पुनः इसी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के रूप में नियुक्ति पाई है।
पूर्व प्रधानाचार्य वेद प्रकाश वर्मा ने अपने पद का दायित्व विधिवत सौंपकर वीरेंद्र कुमार सिंह को कार्यभार ग्रहण कराया। इस मौके पर सभी अध्यापकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यह आशा जताई कि उनके निर्देशन में विद्यालय और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो।
यह भी पढ़ें : बहराइच: क्या था राम गोपाल मिश्रा की मौत का पूरा मामला! पढ़ें पूरी ख़बर…
इस खुशी के मौके पर शिक्षक अनिल कुमार सिंह, कौशल सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, रचना, धर्मवीर, चंद्रभान, प्रदीप कुमार सिंह, अंजनी कुमार मिश्र, रजनीश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार गौतम, परिचारक गोविंद, बेला देवी और गोकुल भी उपस्थित रहे।
इस नई शुरुआत पर विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर एक नई उम्मीद और विकास की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।