Hardoi :- पिता की तहरीर पर पति समेत 3 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हरदोई थाना मझिला के चैन पुरवा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पँहुचे मृतका के पिता ने उसके ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर हत्या करने आरोप लगाते हुए मझिला थाने में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।मौके पर पँहुचे सीओ अनुज मिश्र व थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।। मृतका के पिता ओमप्रकाश पुत्र बच्चा निवासी ग्राम धनोरा थाना मोहम्मदी लखीमपुर ने पति नीरज व ससुर रामकुमार व सास रामकुमारी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Read IT Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
पुलिस के मुताबिक रीना पत्नी नीरज कुमार निवासी ग्राम चैनपुरवा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर सीओ अनुज मिश्रा एवं थाना अध्यक्ष मझिला अमित सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।तथा शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस सम्बंध में सीओ अनुज मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद असली हकीकत सामने आ जायेगी।फिलहाल मृतका के पिता की तहरीर पर ससुराली जनों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal