हरदोई। बुधवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस अवसर पर समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम को गुलाबी जैकेट वितरित की गई।
Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, मार्तण्ड प्रकाश सिंग और क्षेत्राधिकारी नगर समेत बड़ी संख्या में महिला सब इंस्पेक्टर और महिला आरक्षी भी मौजूद रहीं।
गुलाबी जैकेट पहनकर एंटी रोमियो टीम अब महिलाओं के सुरक्षा में और भी सक्रियता से काम करेगी, जिससे स्थानीय महिलाओं को विश्वास मिलेगा कि उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal