टड़ियावां। भाजपा विधायक के तालाब से चोरी- छिपे मछलियां पकड़ रहे आरोपितों के खिलाफ वहां के चौकीदार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के चौकी भड़ायल के अंतर्गत ग्राम मोती पुरवा के सियाराम ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें उसने कहा कि भाजपा विधायक श्याम प्रकाश के पैतृक गांव भड़ायल स्थित उनके तालाब पर काफी साल से चौकीदार के तौर पर कार्य करता है।
आरोप लगाया कि 13 अक्टूबर की शाम वह तालाब पर मौजूद था, तो उसे पानी में खलभल की आवाज सुनाई दी। इस पर उसने टार्च जलाकर देखा तो आरोपी धर्मेंद्र व प्रकाश निवासी ग्राम मरकहा मजरा भड़ायल ने तालाब में जाल बिछा कर मछलियों का शिकार कर रहे थे। आरोपित उसे देखते ही मौके से फरार हो गए।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। इसकी जांच भड़ायल चौकी प्रभारी विजय कुमार शुक्ला को सौंपी गई है।
also read:बहराइच: मुठभेड़ में घायल सरफराज और तालिब न्यायालय में पेश..