हरदोई। सवायजपुर थाना क्षेत्र में तैनात आरक्षी लक्ष्मण सिंह चौहान द्वारा कटी यूकेलिप्टस से ट्राली को अवैध तरीके से रोककर वसूली किये जाने के मामले में एसपी ने संलिप्त सिपाही को निलम्बित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र में यूकेलिप्टस काटकर थाना पाली में स्थित लकड़ी की टाल पर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को आरक्षी ने अपने पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग करते हुये अकारण ही बिना किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में रुकवाया।
तथा ट्रैक्टर को कमर्शियल कराए जाने के संबंध में कहा गया वायरल वीडियो में उक्त आरक्षी पर उत्कोच मांगने का भी आरोप लगाया गया है।
वायरल वीडियो की जांच क्षेत्राधिकारी हरपालपुर द्वारा की गई।जांच रिपोर्ट के आधार पर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा आरक्षी लक्ष्मण सिंह चौहान लाईन हाजिर कर दिया गया।
एसपी ने उक्त प्रकरण में सीओ पुलिस लाइन को जांच सौंपी है।तथा एक सप्ताह में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।