Saturday , October 19 2024
यूपी विस उपचुनाव

यूपी विस उपचुनाव:एक्शन मोड में CM योगी, प्रभारी मंत्रियों को बुलाया,खास रणनीति पर होगी चर्चा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने 13 नवंबर को मतदान की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव को लेकर एक्शन मोड में हैं।

इसे लेकर सीएम आवास पर एक अहम बैठक होने वाली है।बैठक में सभी 9 सीटों को जीतने के प्लान पर रणनीति तैयार की जाएगी। जिन-जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां के प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया है। सीएम ने टीम-30 को उपचुनाव में सभी 9 सीटें जीतने का टारगेट दिया है।

एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच सीधी टक्कर

2024 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद ये विधानसभा उपचुनाव भाजपा के लिए साख की लड़ाई बन गया है। लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार फिर एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच सीधी टक्कर है।

सपा ने 7 प्रत्याशी उतारे हैं। कांग्रेस के दो मिली है। मिल्कीपुर सीट पर अभी मतदान के तारीख की घोषणा नहीं हुई है। सपा ने पहले से मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।

सीएम योगी खुद संभाल रहे कमान

विधानसभा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संभाल रहे हैं।सीएम एक-एक सीट पर प्लान सेट कर रहे हैं। आज की बैठक में जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां के प्रभारी मंत्री,जिला अध्यक्ष, डिप्टी सीएम, संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक एक बूथ को मजबूत करने पर निर्देश देंगे।

मिल्कीपुर सीट पर अभी फैसला नहीं

आपको बता दें कि जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें 5 सीट सपा और 5 एनडीए गठबंधन के पास थी। भाजपा के खाते में 3 सीट थी। एक आरएलडी के पास थी और एक निषाद पार्टी के पास थी।

कटेहरी, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी सीट सपा ने 2022 में जीती थी। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी सपा के खाते में थी।जिस पर अभी मतदान के तारीख घोषणा नहीं हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com