प्रयागराज। कुंभ नगरी प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। योगी सरकार शहर को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए विभिन्न विकास कार्यों में जुटी है। सड़कों, चौराहों और दीवारों के बाद अब शहर के प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
उद्यान विभाग के उप निदेशक कृष्ण मोहन चौधरी के अनुसार, शहर के छह प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 495.97 लाख रुपये का बजट जारी किया है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जिन पार्कों का चयन किया गया है, उनमें शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क, खुसरो बाग, सर्किट हाउस पार्क, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू पार्क, हाईकोर्ट परिसर पार्क और टीबी सप्रू हॉस्पिटल पार्क शामिल हैं।
इन पार्कों के लिए बजट आवंटन इस प्रकार है:
आजाद पार्क: 276.89 लाख
खुसरो बाग: 59.09 लाख
हाईकोर्ट पार्क: 44.18 लाख
सर्किट हाउस पार्क: 37.58 लाख
बोर्ड ऑफ रेवेन्यू पार्क: 33.13 लाख
टीबी सप्रू हॉस्पिटल पार्क: 30.34 लाख
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारियाँ
सौंदर्यीकरण में गुलाब वाटिका, टवेयरी और रॉकेरी का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, पार्कों को आधुनिक प्रकाश व्यवस्था से सजाया जाएगा, जिसमें बोलार्ड लाइट, एलईडी स्टिंग लाइट, सोलर डेकोरेटिव लाइट और एलईडी रोप लाइट का उपयोग होगा।
महाकुंभ के आगंतुक अब कुम्भ क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद इन खूबसूरत पार्कों का भी आनंद ले सकेंगे। योगी सरकार की यह पहल शहर को एक नई पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal