Sunday , October 20 2024
पूर्व मंत्री के बेटे पर दर्ज हुआ बिजली चोरी का केस

पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पर बिजली चोरी का मामला: एफआईआर दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री अकीलुर्रहमान खां के बेटे आमिर अकील के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। बिजली विभाग की चेकिंग टीम ने शनिवार को सरायतरीन इलाके में छापा मारकर आमिर अकील के घर पर बिजली चोरी पकड़ी। विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि इस कार्रवाई में आमिर अकील के खिलाफ विजिलेंस थाने में FIR दर्ज कराई गई है, और उन पर लगभग दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

गौतम ने बताया कि संभल जिले में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पिछले एक माह से विभाग ऐसे इलाकों में छापेमारी कर रहा है, जहां बिजली चोरी की अधिक शिकायतें आई थीं।

यह भी पढ़ें : आईएमए के पास लेना है जमीन या मकान तो लेनी पड़ेगी NOC जानिए जरूरी नियम

विद्युत विभाग का यह अभियान बिजली चोरी की समस्या को खत्म करने और सही तरीके से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए है। इस अभियान के तहत कई अन्य इलाकों में भी छापेमारी की गई है।

अकीलुर्रहमान खां के बेटे पर यह कार्रवाई राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते भी चर्चा में है, जिससे सपा और विपक्षी दलों के बीच तकरार की संभावना बढ़ गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com