रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य में दो चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा। चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आयेंगे। तारीखों की घोषणा के बाद झारखंड पुलिस भी चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके।
पुलिस मुख्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर झारखंड में 119 कंपनी (11 हजार जवान) अर्धसैनिक बल की तैनाती होगी। इनमें 91 अर्धसैनिक बल की कंपनियां झारखंड आ गयी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झारखंड पुलिस ने चुनाव आयोग से 590 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग की थी।
एक जिले में तीन से पांच कंपनी अर्धसैनिक बल की तैनाती होगी। तीन से पांच कंपनी अर्द्धसैनिक बल एक-एक जिला को मिल सकेगा। इन बलों को फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, चेकिंग आदि के कार्यों में लगाया जायेगा।
ये जवान रहेंगे तैनात
– बीएसएफ-43 कंपनी
– सीआरपीएफ-36 कंपनी
– आईटीबीपी-15 कंपनी
– सीआईएसएफ-10 कंपनी
– एसएसबी-15 कंपनी
also read:महाकुंभ 2025: 700 साल बाद महाकुंभ की निगरानी करेंगे प्रयागराज के कोतवाल