Monday , October 21 2024
राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र

यूपी उपचुनाव में भाजपा सभी सीटें जीत रही : सतीश चंद्र शर्मा

अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सोमवार को यहां कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में इस बार भाजपा सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बीते लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से जनता को गुमराह करने का काम किया हैं, जनता उनके मंसूबों को जान चुकी है। कई जगहों का निरीक्षण करने के बाद राज्यमंत्री कस्बे के कान्हा गौशाला पहुंचे। गौशाला के रहन सहन एवं चारा भूसा संबंधी जानकारी ली। मौजूद गायों को गुड़ और फल खिलाया। उन्होंने ग्राम पंचायत भर्ती पूर्व के लोनियापुर गांव में प्राइमरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों से बातचीत कर उनका हौसला अफजाई किया।

निरीक्षण में प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू कसौधन, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी सहित भाजपा नेता काशी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मार्गदर्शन पर उत्तर प्रदेश सरकार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। सभी जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। विकास की रफ्तार योगी जी के नेतृत्व में तेज हुई है। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में जो उपचुनाव होने जा रहे हैं उसमें भारतीय जनता पार्टी सभी नौ की नौ सीटों पर जीत दर्ज करने का काम करेगी।

also read:एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे प्रभारी मंत्री, परियोजनाओं का किया निरीक्षण

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com