हरदोई। जिले के सांडी थाना क्षेत्र में एक छात्र का शव पेड़ से लटकता पाया गया। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव और उसके बैग की तलाशी ली। शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने बैड लक,बैड लाइफ लिखकर उसने मौत का रास्ता चुन लिया।
सांडी थाना क्षेत्र के एक बाग में छात्र का शव फंदे पर लटकता मिला है।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव के पास रखे बैग तथा शव की तलाशी ली। शव के पास से एक सुसाइड नोट और स्कूल का परिचय पत्र मिला है। शव की पहचान हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया निवासी मनीष कुमार 22 वर्ष के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : लार का युवक ड्रीम 11 में बना लखपति, घर पर बधाई देने वालों का तांता
मृतक फर्रुखाबाद के बद्री विशाल पीजी कॉलेज में एमए द्वितीय वर्ष का छात्र था। बैग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और एक हजार रुपये मिले हैं।मनीष का मोबाइल भी शव के पास से मिला है।सांडी थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal