Wednesday , February 19 2025
छापेमारी के दौरान अधिकारी व पुलिस टीम

जालौन: खाद्य सुरक्षा टीम का खोया भट्टी पर छापा, हडकंप

उरई (जालौन): दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही मिलावटखोर खोया माफियाओं की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नदीगांव थाना अध्यक्ष और पुलिस बल के साथ मिलकर ग्राम रजीत का डेरा में खोया भट्टी पर छापामार कार्रवाई की। छापेमारी के बाद से क्षेत्र में हडकंप मचा गया।

कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम ने राघवेन्द्र पुत्र अतर सिंह, सुरेश यादव पुत्र भगवान सिंह और सुरेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र भगवान दास के परिसर से खोया का नमूना संग्रहित किया। इस छापे में लगभग 200 किलोग्राम खराब खोया और 100 लीटर खराब दूध को नष्ट किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) ने बताया कि तीन खाद्य नमूनों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रात में सफाईकर्मी तो सुबह महिला की मौत,दोनों ने होटल में लिया था कमरा

इस छापामार कार्रवाई का उद्देश्य आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्वों पर आम जनता को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है। खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में संतोष का संचार किया है और मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त संदेश दिया है। टीम में डॉ. जतिन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य) और सुनील कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com