गाजियाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीद नगर में कुछ दिन पहले हुई गौकशी की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी फरार होने में सफल रहा।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने जानकारी दी कि मंगलवार रात थाना भोजपुर पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए फरीद नगर के जंगल में कांबिंग कर रही थी। इसी दौरान, पुलिस ने जंगल में गोकशी करने की फिराक में मौजूद तीन अपराधियों की घेराबंदी की। जब अपराधियों को पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर अंधेरे में फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान दानिश और अय्यूब के रूप में हुई है, जो फरीदनगर के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें : पुलिस के कब्जे में रखे कबाड़ वाहनों में लगी आग, फायर बिग्रेड ने बुझाई
पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि फरार बदमाश का नाम सारून है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 अक्टूबर को फरीदनगर में हुई गौकशी की घटना में उनका हाथ था, जिसके खिलाफ थाना भोजपुर पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और गौकशी करने के उपकरण भी बरामद किए हैं। अब पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी है और अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
इस मुठभेड़ ने एक बार फिर गाजियाबाद पुलिस की तत्परता को उजागर किया है। पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि गौकशी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए वे किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने देंगे। फिलहाल, घायल बदमाशों का इलाज कराया जा रहा है और फरार अपराधी की खोज जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal