जौनपुर: शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई कबाड़ वाहनों में मंगलवार रात आग लग गई। घटना बड़ी मस्जिद तिराहे के पास स्थित कबाड़ वाहनों के शेड में हुई, जहां दर्जनों वाहन खड़े थे। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशामक सेवा को सूचित किया।
कोतवाली पुलिस के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी के आदेश पर पुरानी और कबाड़ हो चुकी गाड़ियों को तालाब के किनारे रखा गया था। इनमें जीप, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों की बड़ी संख्या शामिल थी। मंगलवार की रात अचानक धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस को सूचना दी।
आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को बुलाया। फायर बिग्रेड के कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: कानपुर: सोना हड़पने के मामले में सिपाही निलंबित
घटना के बाद पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकार शाहगंज, अजीत सिंह चौहान ने बताया कि गाड़ियों में आग कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, लेकिन पुलिस और अग्निशामक सेवा की तत्परता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। अब सभी की नजरें जांच पर टिकी हैं कि आखिरकार इस आगजनी के पीछे की वजह क्या थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal