Sunday , November 24 2024
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ

यूपी की जीडीपी को लेकर क्या बोले सीएम योगी? जानें

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मार्च 2025 तक 32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। यह जानकारी उन्होंने ताज होटल में आयोजित ‘समृद्धि’ राउंड टेबल सम्मेलन के दौरान दी। इस सम्मेलन में उन्होंने राज्य की आर्थिक विकास यात्रा, सुरक्षा व्यवस्था, औद्योगिक विकास और माफिया के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई पर चर्चा की।

सीएम योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने माफिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, “हमने 64 हजार एकड़ भूमि माफियाओं से मुक्त कराई है। पहले की सरकारें माफिया की मदद करती थीं, लेकिन अब हम माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 में जब उनकी सरकार बनी थी, तब निवेश की स्थिति बहुत खराब थी। अब यूपी में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी जिक्र किया, जिससे राज्य में निवेश के नए आयाम स्थापित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: छठे दिन गन्ने के खेत में मिला लापता कक्षा 5 के छात्र का शव

सुरक्षा व्यवस्था पर सीएम ने बताया कि पुलिस बल में सुधार किए गए हैं। 1.54 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है और उन्हें अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। उन्होंने कहा, “अब यूपी पुलिस अपराधियों में खौफ पैदा कर रही है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का उल्लेख किया। इसके अलावा, छह शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाएं भी शुरू की जा रही हैं।

आर्थिक समृद्धि के लिए व्यवसाय का महत्योगी ने कहा कि बिजनेस राज्य की आर्थिक समृद्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कृषि, गोरक्षा और वाणिज्य को एक साथ रखने की बात कही, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में यह भारत की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। उनका कहना है कि यूपी की आर्थिक और औद्योगिक विकास यात्रा जारी रहेगी और यह भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com