लखनऊ: दीपावली के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) विशेष बसों का संचालन करेगा। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर इस योजना की तैयारी शुरू हो गई है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने जानकारी दी कि इस बार लगभग 4000 अतिरिक्त बसें चलाने की योजना है, जो विशेषकर दिल्ली, कानपुर, वाराणसी और अयोध्या के रूट पर संचालित होंगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रावधान
मासूम अली सरवर ने बताया कि हर साल दीपावली के अवसर पर विभिन्न राज्यों से लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं। इस बार यात्रा की मांग को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। विशेष रूप से, दिल्ली रूट पर सबसे अधिक बसों का संचालन किया जाएगा, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है।
चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन
दीपावली और छठ पर्व के दौरान, 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बसों का संचालन करने वाले चालक और परिचालकों को प्रति दिन 350 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अलावा, नियमित, संविदा और आउटसोर्स ड्राइवर-कंडक्टर यदि 12 दिन तक निर्धारित औसत 300 किमी का संचालन करते हैं, तो उन्हें एकमुश्त 4200 रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा।
बसों की स्थिति सुनिश्चित करना
यूपी रोडवेज ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे बसों की पूरी तरह से जांच और मेंटेनेंस सुनिश्चित करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। परिवहन मंत्री ने बसों की फिटनेस को प्राथमिकता देने की बात की है और अनफिट बसों के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
कर्मचारी प्रोत्साहन योजनाएं
प्रबंध निदेशक ने बताया कि 13 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को एकमुश्त 2100 रुपये और 12 दिन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को 1800 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।
also read:यूपी उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, 13 नवंबर को होगा मतदान
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal