Friday , February 21 2025
यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सूची जारी की

यूपी उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, 13 नवंबर को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है, जिनमें गाज़ियाबाद से संजीव शर्मा, करहल से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, और कटेहरी से धर्मराज निषाद शामिल हैं।

बीजेपी ने हर सीट के लिए तीन-तीन नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था, जिसके बाद अंतिम चयन किया गया। उपचुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और ‘पीडीए’ के फार्मूले पर ध्यान केंद्रित किया है। बसपा सुप्रीमो ने भी विधानसभा प्रभारी घोषित किए हैं, ताकि उपचुनाव में पार्टी का आधार वोट बैंक मजबूत किया जा सके।

प्रदेश में कुल 10 विधानसभा सीटें रिक्त हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने फिलहाल केवल नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। इनमें चार सीटों पर सपा, तीन पर बीजेपी और एक-एक सीट पर रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा रहा है। मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

यह उपचुनाव न केवल सियासी ताकत का परीक्षण है, बल्कि सभी दलों के लिए अपने-अपने आधार को मजबूती प्रदान करने का एक मौका भी है।

also read:UP में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत: कमर्शियल इस्तेमाल पर FIR नहीं

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com