Sunday , November 24 2024
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत

UP में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत: कमर्शियल इस्तेमाल पर FIR नहीं

यूपी में घरेलू बिजली के जरिए अपना छोटा मोटा काम कर आजीविका चलाने वालों के लिए राहत की खबर है. दरअसल जो घरेलू बिजली उपभोक्ता बिजली का कमर्शियल इस्तेमाल करते हैं तो अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी. हालांकि उनको जुर्माना भरना होगा.

ये नियम एक से पांच किलोवाट इस्तेमाल कर रहे बिजली उपभोक्ताओं पर अप्लाई होगा. मध्यांचल निगम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.फिलहाल यह नियम 19 जिलों पर लागू होगा. निगम के मुताबिक विद्युत नियामक आयोग की ओर से जारी विद्युत (कठिनाई का निवारण) प्रथम आदेश 2009 के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं को यह राहत दी गई है. यदि जांच के दौरान 5 किलोवाट या उससे कम भार वाले उपभोक्ता कमर्शियल इस्तेमाल करते हुए पाए जाते हैं तो उनको जुर्मान भरना होगा. जुर्माने की राशि 5 हजार से 50 हजार के बीच तय की गई है.

इससे पहले तक एफआईआर हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. लखनऊ, सीतापुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या , सुल्तानपुर, अंबडेकरनगर , अमेठी में यह नियम लागू होगा. इसके अतिरिक्त मध्यांचल निगम के दायरे में जो जिले आते हैं वहां नियम लागू होगा. हालांकि मीटरबाइपास, टेंपर और दूसरी गड़बड़ी मिलने पर जरूर एफआईआर होगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com