Friday , November 15 2024
सपा मुखिया अखिलेश यादव

सभी सयुक्त प्रत्याशी 9 सीटों पर ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि वह आगामी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर अपने चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के तहत लड़ेगी। यह निर्णय ‘इंडिया गठबंधन’ की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने एकजुट होकर जीत का संकल्प लिया है।

सपा प्रमुख ने कहा कि बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है।

ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए।

देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com