Thursday , February 20 2025
चक्रवात ‘दाना’ से मचेगी तबाही

“दाना” का असर: यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना!

प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलाव आने वाला है। बंगाल की खाड़ी से उठी ”दाना” समुद्री तूफ़ान का प्रभाव उत्तर प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में भी देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार की देर शाम से लेकर शुक्रवार के बीच बारिश होने की संभावना है, जिससे पूर्वी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

”दाना” चक्रवात का सबसे अधिक असर उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों पर पड़ेगा, जबकि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

इस दौरान वहीं हमीरपुर में 34.2 डिग्री और आगरा में 33.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो पश्चिमी यूपी के नजीबाबाद में 18.2 डिग्री, मुजफ्फर नगर में 18.3 डिग्री और मेरठ में 19.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com