Wednesday , January 8 2025
इंजन में रेलवे ट्रैक पर रखा भारी लकड़ी का टुकड़ा फंस

बड़ी साजिश! लखनऊ में पटरी पर रखे लकड़ी के भारी टुकड़े से टला बड़ा हादसा

लखनऊ। मलिहाबाद और काकोरी रेलवे स्टेशनके बीच ट्रेन पलटाने की एक बड़ी साजिश सामने आई है। अराजक तत्वों द्वारा पटरी पर लकड़ी और पत्थर रख दिया गये। जिससे ट्रेन का एक्सल टूट गया। घटना की जानकारी पर सीनियर अधिकारियों ने भी मौके पर जांच की है।

इस मामले में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने जांचकमेटी का गठन कर दिया है। RP, GRP और रेलवे की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आसपास गांव के लोगों से पूछताछ भी है। मगर अभी तक कुछ हाथ नही लगा है।
अधिकारियों की मानें तो यह किसी की शरारत हो सकती है। टीम जांच कर रही है और जो भी सामने आएगा, उसके हिसाब से कार्वाई की जाएगी।

आपको बता दे कि गुरुवार रात करीब9:05 बजे बरेली-वाराण्सी एक्सप्रेस (14236) के इंजन में रेलवे ट्रैक पर रखा भारी लकड़ी का टुकड़ा फंस गया।

लोको पायलट ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और अपनी सूझबूझ से ट्रेन को तुरंत रोक दिया। इससे संभावितदुर्घटना को टाल दिया गया। घटना के तुरंत बाद स्टेशनमास्टर ने आप और डाउन ट्रैक के लिए चेतावनी जारीकर दी और गाड़ियों को रोका गया।

2 घंटे तक ट्रेक पट नही दौड़ी ट्रेन

रेलवे अधिकारियों द्वारा अप ट्रैक पर लकड़ी की टहनीऔर पत्थर मिलने से रेल संचालन को रोका गया। इसके कारण दो घंटे तक लखनऊ-हरदोई रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। रात करीब 11:15 बजे ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो सकी।

घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना के सम्बंध में मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ,जीआरपी और सिविल पुलिस मिलकर इस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के मुकदमा दर्ज किया दिया गया है। रेल प्रशासन ने इस घटना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

also read:पूर्व CM का चुनावी अभियान, दीवाली के बाद शुरू होंगे रोड शो और जनसभाएं

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com