“लखनऊ के पिकनिक स्पॉट जंगल में तेंदुए के देखे जाने की सूचना से वन विभाग ने सुरक्षा बढ़ा दी है। न्यू नर्सरी के पास तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।”
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पिकनिक स्पॉट जंगल में तेंदुए के देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। न्यू नर्सरी के पास तेंदुए को देखे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। फिलहाल तेंदुए की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर लोगों को जंगल से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सलून मालिक से मिले राहुल गांधी, कहा- “हर गरीब के चेहरे पर लाऊंगा मुस्कान”
डिप्टी रेंजर अरिजीत जोशी ने बताया कि रात तीन बजे पुलिस की PRV टीम ने जंगल में तेंदुए के होने की सूचना दी। वन विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और संभावित जगहों पर तेंदुए की तलाश जारी है।
सुरक्षा बढ़ाई गई, स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील:
वन विभाग की टीम सुरक्षा के लिहाज से जंगल के आस-पास के इलाकों में गश्त कर रही है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal