जम्मू-कश्मीर के अखनूर में LOC के पास सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मारा, जिन्होंने आर्मी एंबुलेंस पर हमला किया था। 5 घंटे की घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के बाद आतंकियों का खात्मा। जानें पूरी घटना…
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में LOC के पास सोमवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। सुबह करीब 7:26 बजे भट्टल इलाके में इन आतंकियों ने आर्मी की एक एंबुलेंस पर अचानक फायरिंग की, हालांकि इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हमला करने के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे।
यह भी पढ़ें : अभिनव अरोड़ा पर क्यों भड़के रामभद्राचार्य: कहा- मूर्ख बालक है; जानें विवाद की पूरी कहानी…
5 घंटे चला ऑपरेशन
हमले के तुरंत बाद सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगभग 5 घंटे तक चली इस घेराबंदी के बाद तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इससे पहले भी 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 3 जवान और 2 पोर्टर की मौत हो गई थी।
आतंकियों की छिपने की जगह
सुरक्षाबलों के मुताबिक, आतंकी भट्टल इलाके के जंगलों में शिव आसन मंदिर के पास छिपे हुए थे और वहां किसी को कॉल करने के लिए मोबाइल खोज रहे थे। उसी वक्त आर्मी एंबुलेंस वहां से गुजरी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, ये आतंकी पिछली रात बॉर्डर पार कर अखनूर इलाके में दाखिल हुए थे।
आतंकवादी हमलों में तेजी
जम्मू-कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में पांचवां आतंकी हमला सामने आया है। 16 अक्टूबर से अब तक के हमलों में 3 जवान शहीद हो चुके हैं और 8 गैर-स्थानीय लोगों की मौत हुई है। हाल के हमलों में देखा गया है कि आतंकियों ने खास तौर पर गैर-मुस्लिम, कश्मीरी पंडितों, प्रवासी मजदूरों और स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निशाना बनाया है।
पाकिस्तान की साजिश
खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के लिए टारगेट किलिंग को बढ़ावा दे रहा है। माना जा रहा है कि इसका मकसद, आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजनाओं में रुकावट डालना है।
आतंकी हमले का विस्तार
- 24 अक्टूबर: बारामूला में सेना के वाहन पर हमला, जिसमें PAFF संगठन की जिम्मेदारी मानी गई।
- 20 अक्टूबर: गांदरबल में हमले में गैर-स्थानीय डॉक्टर और मजदूर मारे गए, TRF की जिम्मेदारी।
- 16 अक्टूबर: शोपियां में गैर-स्थानीय युवक की हत्या।