Sunday , November 24 2024
राज्य सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

कानपुर: महिला का शव मिलने पर ये क्या बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष?

“उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उठाए सवाल। कानपुर डीएम कंपाउंड में महिला का शव मिलने पर बोले- यूपी में जंगलराज, अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं।”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। मुरादाबाद में एक जनसभा के दौरान अजय राय ने कहा कि “यूपी में पूरी तरह से जंगलराज है।” उन्होंने कानपुर में डीएम कंपाउंड के अंदर महिला का शव मिलने की घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

अजय राय ने कहा कि “करवा चौथ जैसे पवित्र अवसर पर यूपी पुलिस की महिला सिपाही के साथ अपराध और कानपुर में महिला का शव मिलना यह दिखाता है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है। यह घटना दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं बची है और सरकार इसे रोकने में विफल रही है।”

कांग्रेस नेता ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “योगी सरकार जनता की सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील है, और यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं राज्य में बढ़ते अपराध और असुरक्षा की भावना को बढ़ावा दे रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com