“बहराइच में महाराजगंज हिंसा के मामले में 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी और राम गांव थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की। जानें क्या है पूरा मामला।”
बहराइच: महाराजगंज में हुई हिंसा के मामले में अब पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी और राम गांव थाने के 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है, जिसमें हेड कांस्टेबल और सिपाही शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों के स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।
13 अक्टूबर को हरदी थाना क्षेत्र में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद 14 अक्टूबर को आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। पहले ही सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और तहसीलदार पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब एसपी ने हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
यह भी पढ़ें: धन्वंतरि जयंती पर पीएम मोदी करेंगे ये बड़ा काम,जानें…