“अयोध्या में दीपोत्सव में 28 लाख दीयों की सजावट अंतिम चरण में है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम मंगलवार को दीयों की गिनती करेगी। जानें कैसे 30 हजार वॉलेंटियर्स इस अलौकिक उत्सव को सफल बना रहे हैं।”
अयोध्या। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या दीपोत्सव में इस बार 28 लाख दीयों को सरयू के 55 घाटों पर सजाने का काम अंतिम चरण में है। 30 हजार वॉलेंटियर्स ने इस प्रयास में अपनी शक्ति झोंकी है। मंगलवार को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की 30 सदस्यीय टीम दीयों की गिनती के लिए घाटों पर पहुंची।
सरयू घाट पर कुल 28 लाख दीयों की सजावट की जा रही है, जबकि पूरे अयोध्या में 35 लाख से अधिक दीये जलाने की योजना है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बिना आईकार्ड के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: महाराजगंज हिंसा मामले में 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
विवि की कुलपति प्रो गोयल के निर्देशन में, स्वास्थ्य विभाग और प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र भी तैयार हैं। घाटों पर आपात स्थिति के लिए पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र ने बताया कि 29 अक्टूबर को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम दीपों की गिनती करेगी, और 30 अक्टूबर को इन दीयों को प्रज्ज्वलित किया जाएगा, जिससे नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।