महसी, बहराइच। जिले के पूरेसीताराम गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक अधेड़ व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी। रविवार को शव लेकर परिवार के लोग अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया, जिससे मामला गरमा गया।
Read It Also :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
मृतक गोविंद प्रसाद उर्फ टेढ़े (46) पुत्र दत्तू पासवान की पीटकर हत्या की गई थी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। हालांकि, हरदी पुलिस ने गांव के जनप्रतिनिधि का नाम हटाकर केवल तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, और हत्या के बजाय गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।
इस पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का फैसला किया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम और सीओ रातभर गांव में रहे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। अंततः सोमवार को आश्वासन मिलने के बाद लगभग 11 बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया।
थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि जिनके नाम पर तहरीर मिली थी, उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि रात होने के कारण शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका, जबकि शव रविवार शाम को ही गांव पहुंच गया था।
यह मामला न केवल हत्या के आरोपों को लेकर चर्चा में है, बल्कि इसके पीछे के सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं को भी उजागर करता है।