उत्तर प्रदेश में आमूलचूल परिवर्तन का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुर्वेद दिवस पर मेरठ से वर्चुअल संबोधन में स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेजों और आयुष्मान भारत योजना की उपलब्धियों की चर्चा की। मेरठ के विकास को पश्चिमी यूपी के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में पहचानते हुए, सीएम ने दीपोत्सव के अवसर पर सभी को अपने घरों में दीप जलाने की अपील की।
मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नौवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मेरठ से वर्चुअल रूप में संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए व्यापक परिवर्तनों का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि आयुर्वेद का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोगी के रोग का शमन करना है। इस साल की थीम ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ रखी गई है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव
सीएम योगी ने बताया कि 1947 से 2017 तक यूपी में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए थे, जबकि वर्तमान में 64 जनपदों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने गाजियाबाद में एक सेटेलाइट सेंटर के लिए एम्स दिल्ली से आग्रह किया है, जिससे हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
आयुष्मान भारत योजना में यूपी का शीर्ष स्थान
सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश आयुष्मान भारत योजना के तहत 5.14 करोड़ से अधिक गोल्डन कार्ड वितरित कर चुका है। यह योजना श्रमिकों के लिए भी लाभकारी है, जिसमें निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं।
समाज के हर तबके को मिल रहा लाभ
सीएम योगी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा कि यूपी सरकार ने 2.62 करोड़ शौचालयों का निर्माण और उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर वितरित किया है।
मेरठ का बुनियादी ढांचा
सीएम ने कहा कि मेरठ अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में उभरा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से यात्रा समय महज 45 मिनट रह गया है। इसके अलावा, गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद कोर्ट में बवाल: जज पर कुर्सियां फेंकी, लाठीचार्ज
खेलों में मेरठ की पहचान
सीएम ने कहा कि मेरठ को स्पोर्ट्स आइटम का हब बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें मेजर ध्यानचंद के नाम पर एक खेल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा।
दीपोत्सव का संदेश
सीएम योगी ने अयोध्या में भगवान राम के आगमन के अवसर पर सभी से अपने घरों में दीप जलाने की अपील की। उन्होंने धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं भी दीं।