सुलतानपुर में भारत ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े डकैती के मुख्य आरोपी अंकित यादव उर्फ़ शेखर को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी और एसटीएफ की कार्रवाई के बारे में पढ़ें।
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सुलतानपुर में हुई एक दिनदहाड़े डकैती के मुख्य आरोपी अंकित यादव उर्फ़ शेखर को गिरफ्तार किया है। इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बीती 28 अगस्त को, भारत ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती के दौरान अपराधियों ने भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण लूटे। इस मामले में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसटीएफ को इस गिरोह की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
एसटीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर अंकित यादव को छिवली रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया। उसके पास से 755 ग्राम चांदी के आभूषण और 2,800 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ के दौरान, अंकित ने बताया कि डकैती की योजना पहले से बनाई गई थी और उसके साथियों में मंगेष यादव, अनुज प्रताप सिंह, फुरकान और अरबाज शामिल थे।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 का डिजिटल सफर: मेला प्राधिकरण ने लॉन्च किया ‘महाकुंभ मेला एप’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal