जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के मगरकोट इलाके के पास बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि कार श्रीनगर जा रही थी और उसमें सवार सभी लोग महाराष्ट्र के रहने वाले थे। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को बनिहाल के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान नेहा (35), अमन (36), मनीषा (40) और मेघना (35) के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal