उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 8 सितंबर को आयोजित स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने 4 सितंबर 2023 से 180 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें कुल 4248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर, महिला संवर्ग के लिए आरक्षित 162 पदों में से 89 और पुरुष संवर्ग के लिए आरक्षित 18 पदों में से 8 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए सफल घोषित किया गया है। इस प्रकार, कुल 97 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार, परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि परिणाम पूर्णतः औपबंधिक है और अंतिम चयन परिणाम के बाद प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटऑफ अंक वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा के संबंध में सूचना अलग से जारी की जाएगी। यह परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट में दाखिल विभिन्न याचिकाओं के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal