Saturday , December 14 2024
कुकरैल और अलीगंज में खराब AQI स्तर, स्वास्थ्य पर प्रभाव
कुकरैल और अलीगंज में खराब AQI स्तर, स्वास्थ्य पर प्रभाव

लखनऊ में बढ़ा प्रदूषण का स्तर: तालकटोरा क्षेत्र का AQI 350 के पार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दीवाली के बाद तेजी से खराब होता जा रहा है। शहर के कई प्रमुख इलाकों में AQI खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। आतिशबाजी और वाहनों के प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है।

मुख्य क्षेत्रों का AQI स्तर:

तालकटोरा क्षेत्र: AQI 350+ (गंभीर श्रेणी)

कुकरैल पिकनिक स्पॉट: AQI 242

केंद्रीय विद्यालय, अलीगंज: AQI 264

लालबाग इलाका: AQI 258

आशियाना इलाका: AQI 234

लखनऊ की बिगड़ती हवा का कारण

लखनऊ का AQI लेवल दीवाली के बाद से लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसका मुख्य कारण पटाखों की आतिशबाजी और वाहनों से निकलने वाला धुआं है। पटाखों के धुएं और धूल कणों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण के स्तर को और अधिक बढ़ा दिया है। तालकटोरा क्षेत्र में AQI 350 के पार हो गया है, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com