बहराइच फखर जनपद के गजाधरपुर में स्थित एक सर्राफा की दुकान का रविवार रात चोरों ने ताला काट दिया। इसके बाद चोरों ने लाखों के सोने और चांदी के जेवरात की चोरी करके उठा ले गये। सुबह चोरी की जानकारी होने पर व्यवसाई ने थाने में तहरीर दी है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर में रोड़ पर ही एक मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में ही लखनऊ बहराइच मार्ग के निकट दिवाकर पांडेय की ज्वेलरी की दुकान संचालित है।
प्रतिदिन की तरह रविवार रात दिवाकर दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात को अज्ञात चोरों ने सर्राफा की दुकान का शटर काट दिया। इसके बाद सभी दुकान के अंदर घुसे। चोरों ने सोने और चांदी के जेवरात, हजारों रूपये नकदी चोरी कर लिया।
सुबह आसपास के लोगों ने शटर टूटा देखा तो दिवाकर पांडेय को जानकारी दी। सराफा व्यवसाई मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 10 लाख से अधिक की चोरी हुई है। चोर सीसीटीवी कैमरा भी उठा ले गए हैं। व्यवसाई का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से चोरियां हो रही है।
इस वारदात के विषय में थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है ,जांच की जा रही है। मुकदमा पंजीकृत कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal