Friday , November 15 2024
लखनऊ AQI, तालकटोरा वायु गुणवत्ता, लखनऊ प्रदूषण स्तर, ठंड का असर लखनऊ, Air Quality in Lucknow, Pollution in Lucknow, Lucknow Cold Weather, Tal Katora AQI, लखनऊ में वायु प्रदूषण, तालकटोरा रेड जोन AQI, लखनऊ ठंड का मौसम, Foggy Morning in Rural Lucknow, Lucknow Air Pollution Update, Cold Weather in Lucknow
लखनऊ में वायु प्रदूषण

लखनऊ में प्रदूषण का कहर: AQI रेड जोन में, तापमान में गिरावट से ठंड का असर

लखनऊ। दिवाली के बाद शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया है। मंगलवार को 6 प्रमुख स्टेशनों का औसत AQI 276 दर्ज किया गया, जिसमें तालकटोरा का AQI 376 और अलीगंज का 317 रहा, दोनों रेड जोन में हैं। अंबेडकर यूनिवर्सिटी और लालबाग के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है, जिनका AQI क्रमशः 208 और 269 दर्ज हुआ।

वहीं, कुकरैल और गोमती नगर का AQI मध्यम श्रेणी में बना हुआ है, जो क्रमशः 184 और 121 है। विशेषज्ञों का कहना है कि वायु प्रदूषण में यह वृद्धि दिवाली पर पटाखों के कारण हुई है, और ठंड के असर से हवा भारी हो गई है।

लखनऊ में अब ठंड का असर दिखने लगा है। रात का तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है।

शहर से बाहर के इलाकों में सुबह से हल्की ठंड और धुंध की परत छाई हुई है। ग्रामीण इलाकों में लोग इस धुंध को खेतों में सिंचाई के प्रभाव के रूप में देख रहे हैं। दूसरी ओर, शहर में हल्की धूप का अनुभव किया जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, लखनऊ में फिलहाल मौसम साफ रहेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com