Sunday , November 24 2024
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सपा समर्थन, योगी मोदी बैठक उपचुनाव, सपा बीजेपी पोस्टर वार, उपचुनाव 2024 राजनीति, नसीम सोलंकी बीजेपी समर्थन, BJP MLA Nandkishor Gurjar support SP, Yogi Modi meeting by-election, SP BJP poster war, By-election 2024 politics, Nasim Solanki BJP support, उपचुनाव सपा बीजेपी समर्थन, नंदकिशोर गुर्जर सपा समर्थन, सपा भाजपा पोस्टर वॉर, योगी मोदी बैठक उपचुनाव, By-election SP BJP support, Nandkishor Gurjar support, SP BJP poster war, Yogi Modi meeting by-election,
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सपा समर्थन

क्या बीजेपी विधायक ने दिया सपा प्रत्याशी को समर्थन? जानिए चुनावी मैदान में नया मोड़

कानपूर | उत्तर प्रदेश के आगामी उपचुनावों में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के प्रति समर्थन ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “शिव सबके हैं,” और सोलंकी के सनातन धर्म के प्रति झुकाव को स्वीकारते हुए यह समर्थन दिया। इस कदम ने बीजेपी के भीतर और बाहर चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। यह बैठक उपचुनावों की रणनीति और प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन पर चर्चा के लिए हुई थी। इस मुलाकात को भाजपा के आगामी चुनावी रोडमैप के रूप में भी देखा जा रहा है।

लखनऊ में सपा द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा गया, “मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे, PDA जोड़ेगी और जीतेगी,” जिसने भाजपा नेताओं के बीच विवाद का विषय बना दिया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सपा पर समाज में विभाजन की राजनीति का आरोप लगाया।

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने उपचुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इस बार ‘PDA’ गठबंधन का समर्थन करेगी। दूसरी ओर, केशव मौर्य ने कहा कि सपा की यह राजनीति केवल वोट बैंक की पॉलिटिक्स है, जो प्रदेश को बांटने का काम करती है।

बीजेपी विधायक के इस समर्थन से यूपी की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। साथ ही, योगी-मोदी मुलाकात और सपा-बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। आगामी उपचुनावों में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिसमें दोनों पार्टियों की रणनीतियां नई दिशा ले सकती हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com