“जालौन के उरई जालौन रोड स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर ऐजेंसी में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान, टीवीएस मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर भी जलकर राख। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग पर काबू पाने में जुटी दमकल विभाग की टीम।“
उरई । जालौन में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जब उरई जालौन रोड पर स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जो एजेंसी के बेसमेंट में हुआ। इस आग ने एजेंसी में करोड़ों रुपये के सामान को खाक कर दिया और नीचे स्थित टीवीएस मोटर साइकिल सर्विस सेंटर भी पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
जैसे ही आग की सूचना मिली, पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गईं। मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी थी।
इस घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है, और आग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे घटनास्थल से दूर रहें और राहत कार्य में बाधा न डालें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal