“बहराइच में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक प्रधानाचार्य और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।“
बहराइच । जिले में सोमवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। इन दुर्घटनाओं में प्रमुख हादसा लखीमपुर खीरी के रहने वाले राधेश्याम तिवारी का था, जो बहराइच के ग्राम गिरगिट्टी स्थित सावित्री देवी जगदीश प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थे। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा सब्जी मंडी से लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरे हादसे में, जरवल रोड थाना क्षेत्र की राधा देवी और उनका बेटा अमरेश बहादुर बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें लखनऊ मार्ग पर टक्कर मार दी। हादसे में राधा देवी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तीसरी दुर्घटना राम गांव थाना क्षेत्र में हुई, जहां नानपारा-बहराइच बाईपास मार्ग पर एक पिकअप वाहन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हालांकि, इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
इन घटनाओं के बाद पुलिस ने संबंधित क्षेत्रों में मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच कर रही है।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal