“उत्तर प्रदेश उपचुनाव की गहमा-गहमी के बीच शिवपाल यादव और ओपी राजभर के बयानों से राजनीति गरमा गई है। जेल में बंद आजम खान से सपा नेताओं की मुलाकात ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। पढ़ें पूरी खबर।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है, और इसके साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बार अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि “बीजेपी अफसरों के बल पर चुनाव लड़ रही है, यह पार्टी नकारात्मक सोच के साथ काम करती है।”
शिवपाल ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन इस बार यूपी में जीतने जा रहा है। वहीं, कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया। राजभर ने कहा, “अखिलेश ने पिछड़ी जातियों को धोखा दिया है, उनकी बात की कोई अहमियत नहीं है। हम 2022 में उनके साथ थे, तब उन्होंने 400 सीटें जीतने की बात कही थी, लेकिन 125 सीटों पर ही सीमित रहे।”
इस बीच, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान, जो फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सीतापुर जेल में बंद हैं, से सपा नेताओं ने मुलाकात की। रामपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान और मुरादाबाद के अन्य सपा नेताओं ने आजम खान से डेढ़ घंटे की गुप्त बैठक की। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई होगी।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal