Sunday , November 24 2024
हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश: शादी कार्ड पर धार्मिक तस्वीरें
शादी कार्ड पर धार्मिक तस्वीरें

हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश: शादी कार्ड पर धार्मिक तस्वीरें

अमेठी। सिंहपुर विकास खंड के एक मुस्लिम परिवार द्वारा अपनी बेटी की शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाने की घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। इस कदम को धार्मिक सद्भाव और भाईचारे का अनूठा उदाहरण माना जा रहा है।

Read It Also :- सीएम योगी का फ़रमान:कार्यालय में फाइलें तीन दिन से अधिक नहीं रुकनी चाइए

सिंहपुर ब्लॉक के पूरे अल्लादीन गांव के शब्बीर टाइगर की बेटी सायमा बानो की शादी 8 और 9 नवम्बर को रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के इरफान से होने जा रही है। शब्बीर टाइगर ने शादी के कार्ड पर गणेश जी, श्री कृष्ण और राधा की तस्वीरें छपवाने का निर्णय लिया। उनका मानना है कि इससे समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा और एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

शब्बीर ने बताया, “हम हिंदू भाइयों के लिए उनके देवी-देवताओं की फोटो कार्ड पर लगवाकर उनका सम्मान करना चाहते थे। हमारा उद्देश्य समाज में एकता और प्रेम को बढ़ावा देना है।” उन्होंने यह भी कहा, “हम सभी का खून एक ही रंग का है, और हमें किसी भी धार्मिक अंतर से कोई फर्क नहीं पड़ता।”

इस कदम ने न केवल उनके गांव में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सकारात्मक चर्चा का माहौल पैदा किया है। शब्बीर का यह संदेश साफ है कि धार्मिक भेदभाव से परे हम सभी इंसान हैं और हमें एक दूसरे के धर्म और संस्कृतियों का सम्मान करना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com