Monday , December 9 2024
लक्ष्मण मेला पार्क में छठ पूजा की तैयारियों की निगरानी
छठ पूजा की तैयारियों की निगरानी

Lucknow: लक्ष्मण मेला पार्क में छठ पूजा की तैयारियों की निगरानी

लखनऊ: जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार ने 07 नवम्बर को होने वाली छठ पूजा के मद्देनजर लक्ष्मण मेला पार्क स्थित पूजा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने गोमती नदी की सफाई और घाटों की मरम्मत के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अधिकारियों ने अपने कार्यों को प्राथमिकता से किया है। साथ ही, उन्होंने छठ पूजा के लिए सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, हाईमास्क, पार्किंग, रैम्प, और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Read It Also :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?

साफ-सफाई को लेकर उन्होंने सिचाई विभाग को घाटों की सफाई, काई और जल कुम्भी हटाने के आदेश दिए, और नगर निगम को जल छिड़काव करने का निर्देश दिया ताकि महिलाओं के घाटों पर जाने के दौरान धूल और मिट्टी न उड़े। जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से नावों, गोताखोरों और एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। इसके अलावा, सभी घाटों पर स्किमर लगाकर पानी की सफाई की जाएगी और गहरे पानी वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग करने की योजना बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि से बचने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम, समुचित बैरिकेडिंग, और चिकित्सा सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही, हर घाट पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। नगर निगम को घाटों के पास मोबाईल शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री अमित कुमार, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, सिचाई विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com