बहराइच। प्रदेश के टॉप 50 अपराधियों में शामिल और जेल में बंद देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को प्रशासन ने उनके मकान को कुर्क कर लिया, जिसके बाद क्षेत्र में खलबली मच गई है। प्रशासन ने गब्बर सिंह के खिलाफ एक सप्ताह पूर्व नोटिस चस्पा कर कुर्की की चेतावनी दी थी।
Read It Also :- सीएम योगी का फ़रमान:कार्यालय में फाइलें तीन दिन से अधिक नहीं रुकनी चाइए
गब्बर सिंह, जो पूर्व में पयागपुर विकास खंड से जिला पंचायत सदस्य रह चुका है, प्रदेश में कुख्यात अपराधी है। उसे ‘गब्बर सिंह’ के नाम से भी जाना जाता है और वह प्रदेश के टॉप 50 अपराधियों में शामिल है। वह फिलहाल जेल में बंद है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने माफिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है, जिसके तहत उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है।
नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन ने गब्बर सिंह के मोहल्ला रायपुर राजा स्थित मकान पर नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद समयसीमा पूरी होने पर मंगलवार को प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर मकान की कुर्की की कार्रवाई पूरी की। इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए गए और पुलिस द्वारा सुरक्षा उपाय किए गए।
इस कार्रवाई के बाद जिले के अपराधियों और माफियाओं में हड़कंप मच गया है, क्योंकि प्रशासन की इस सख्त कदम ने यह संदेश दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
बहराइच में गब्बर सिंह का प्रभाव काफी था और यह क्षेत्र में उसकी तूती बोलती थी। अब प्रशासन के इस कदम से स्थानीय माफिया में चिंता का माहौल है।