Saturday , January 4 2025
लखनऊ में डेंगू का कहर

लखनऊ में डेंगू का कहर जारी: 24 घंटे में 45 नए मामले, सालभर में 2195 मरीज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में डेंगू के 45 नए मरीज सामने आए हैं। साल 2024 में अब तक डेंगू के कुल 2195 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

इसके साथ ही मलेरिया के 475 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।

डेंगू के बढ़ते मामलों में अलीगंज, इंदिरा नगर और चंदर नगर इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अलीगंज में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 8 मरीज मिले हैं।

वहीं, सिल्वर जुबली, टूड़ियागंज, रेड क्रॉस, एनके रोड, गोसाईगंज, ऐशबाग और बीकेटी क्षेत्रों में भी नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में सर्विलांस और फॉगिंग अभियान तेज कर दिए हैं। इसके साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे घरों में पानी इकट्ठा न होने दें और मच्छरदानी का उपयोग करें।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त बेड्स और प्लेटलेट्स उपलब्ध कराए गए हैं ताकि मरीजों को सही समय पर इलाज मिल सके।

लखनऊ में डेंगू और मलेरिया के मामलों में हुई बढ़ोतरी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गई है। राजधानी के लोग भी इन बीमारियों से बचने के लिए सतर्कता बरत रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com