Thursday , December 26 2024
महाकुंभ 2025 सुरक्षा, जेट स्की महाकुंभ प्रयागराज, Mahakumbh safety 2025, Jet Ski security Mahakumbh, योगी सरकार महाकुंभ सुरक्षा, Yogi government Mahakumbh safety, जल पुलिस हाईटेक जेट स्की, महाकुंभ जेट स्की, Mahakumbh Jet Ski, प्रयागराज जेट स्की सुरक्षा, Prayagraj Jet Ski safety, रफ्तार वाली जेट स्की महाकुंभ, High-speed Jet Ski Mahakumbh,
प्रयागराज जेट स्की सुरक्षा

महाकुंभ 2025: पहली बार जल पुलिस की निगहबानी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा

प्रयागराज, 09 नवंबर 2024: महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने जल, थल और नभ से सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत किया है। इस बार महाकुंभ में स्नान के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पहली बार जल पुलिस को हाईटेक जेट स्की से लैस किया जा रहा है। ये छोटे जहाज जैसी जेट स्की 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कहीं भी तुरंत पहुंचने में सक्षम होंगी, जिससे जरूरतमंद श्रद्धालुओं तक तत्काल मदद पहुंचाई जा सकेगी।

जल पुलिस के किला थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी के अनुसार, इस वर्ष के आयोजन में सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ा कदम है। 25 हाईटेक जेट स्की की मांग की गई है, जो दिसंबर तक जल पुलिस के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इस तेज रफ्तार स्की से जल पुलिस किसी भी स्थिति में मौके पर तुरंत पहुंचकर राहत कार्य कर सकेगी। यह हाईटेक जेट स्की तीन लोगों को सफर करवा सकती है और आपात स्थिति में कम से कम दो लोगों को बचाने में सक्षम है।

जेट स्की में एक शक्तिशाली इंजन होता है, जो पानी को पीछे की तरफ धकेलता है, जिससे यह तीव्र गति प्राप्त करती है। इसे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इनका प्रयोग विशेष रूप से आपात स्थितियों में जरूरतमंदों तक त्वरित पहुंच के लिए किया जाएगा।


महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार जल पुलिस को हाईटेक जेट स्की उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ये जेट स्की किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार होंगी। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से लैस ये जेट स्की श्रद्धालुओं की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यह एक ऐतिहासिक कदम है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com