बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में बड़ा फेरबदल सामने आया है। पार्टी के सीनियर नेता मुनकाद अली के बेटे के विवाह समारोह में वलीमे में शामिल होने के कारण बीएसपी के तीन बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत तीन नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले ही पार्टी के सभी नेताओं को संदेश भेजकर वलीमे में शामिल न होने का निर्देश दिया था, लेकिन ये तीनों नेता पार्टी के इस निर्देश का पालन नहीं कर पाए।
मायावती ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए तीनों नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। बीएसपी में इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal