Sunday , November 24 2024
उन्नाव में प्रशिक्षु IAS, IPS और IFS अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक संपन्न
उन्नाव में प्रशिक्षु IAS, IPS और IFS अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक संपन्न

उन्नाव में प्रशिक्षु IAS, IPS और IFS अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक संपन्न

उन्नाव, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (भारत सरकार) के माध्यम से जनपद उन्नाव में आए 24 प्रशिक्षु IAS, IPS, और IFS अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक 10 नवम्बर से 17 नवम्बर 2024 के बीच चल रहे फील्ड स्टडी और रिसर्च प्रोग्राम के तहत आयोजित की गई, जिसमें प्रशिक्षु अधिकारियों को जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचित कराना और उनके विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देना उद्देश्य था।

बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा संक्षिप्त परिचय दिया गया, उसके बाद प्रशिक्षु अधिकारियों ने भी खुद का परिचय साझा किया। इसके बाद जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को जनपद उन्नाव के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और बताया कि यह फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के संबंध में होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों का भ्रमण विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम पंचायत अजगैन और सोहरामऊ, तथा विकास खण्ड सिकंदरपुर कर्ण के ग्राम पंचायत बदरका हरवंश और करमी बिझलामऊ में होगा। इन ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षु अधिकारी तीन दिन और तीन रात तक रहेंगे, जहां वे ग्रामीण परिवेश का अध्ययन करेंगे और स्थानीय योजनाओं का अवलोकन करेंगे।

बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के लक्ष्यों, योजनाओं, कार्यप्रणाली और गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षु अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। इन विभागों में शामिल थे:

  • पुलिस विभाग
  • वन विभाग
  • ग्राम्य विकास विभाग
  • स्वास्थ्य विभाग
  • राजस्व विभाग

इसके अलावा, अन्य विभागीय योजनाओं और विकासात्मक कार्यों पर भी चर्चा की गई।

बैठक के अंत में प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान जनपद स्तरीय अधिकारियों ने किया। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने कई पहलुओं पर गहन सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षु अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन और जनसेवा के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना था, ताकि वे आगे चलकर अपने क्षेत्रों में अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com