“पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को एक वीडियो में धमकी दी है। भट्टी ने मिथुन से माफी मांगने को कहा है, अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। भट्टी को गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी माना जाता है।”
मुंबई। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को एक वीडियो में धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में भट्टी ने मिथुन को माफी मांगने की सलाह दी, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
भट्टी, जिसे गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी सहयोगी और पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का दाहिना हाथ माना जाता है, ने इस वीडियो में कहा कि मिथुन के बयान ने उन्हें आहत किया है और 10-15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा। भट्टी ने मिथुन के बारे में कहा कि मुस्लिमों ने उन्हें हमेशा सम्मान दिया है और मिथुन को इसका ख्याल रखना चाहिए।
READ IT ALSO : नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मिथुन ने कोलकाता में 27 अक्टूबर को एक रैली में विवादित बयान दिया। मिथुन ने कहा था कि “हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे, लेकिन हम उन्हें काटकर भागीरथी में नहीं बहाएंगे, बल्कि उनकी जमीन में दफना देंगे।” भट्टी ने इसे अपमानजनक मानते हुए वीडियो में मिथुन से माफी की मांग की है।
शहजाद भट्टी का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पाकिस्तान, दुबई, अमेरिका और कनाडा तक फैला हुआ है। इससे पहले वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच सुलह कराने का प्रयास कर चुका है।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal