रायबरेली की ओलंपियन सुधा सिंह को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ में सदस्य नामित किया गया, यह उनके एथलेटिक्स में योगदान का सम्मान है।
रायबरेली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने पद्म श्री एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ओलंपियन सुधा सिंह को अपने आयोग का सदस्य नामित किया है। यह नामांकन चार वर्ष की अवधि के लिए किया गया है। सुधा सिंह, जो रायबरेली जिले की निवासी हैं और आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने में सपोर्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं, को एएफआई के अध्यक्ष डॉ. आदिल सुमरिवाला ने नामांकन पत्र भेजकर इस सम्मान की जानकारी दी।
यह नामांकन भारतीय एथलेटिक्स में उनके योगदान और समर्पण को सम्मानित करता है और भारतीय एथलेटिक्स के विकास में नई दिशा देगा। सुधा सिंह के नामांकन से एथलीट आयोग को और भी मजबूती मिलेगी, जिससे भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी।
यह भी पढ़ें : http://बाजार में बिक रहा मिलावटी गुड़ – असली गुड़ की पहचान और सर्दियों में कितना गुड़ खाना सही है?
यह उनके लिए गर्व का क्षण है, और रायबरेली सहित पूरे प्रदेश में इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। उनके परिवार और अन्य लोगों ने इस सम्मान पर बधाई दी है।